ओह भाईसाब ! दुनिया का सबसे ज्यादा कैमरा वाला मोबाइल, NOKIA 9 फोन में है 60MP कैमरा

Nokia 9 Pureview मोबाइल दुनिया के सबसे ज्यादा कैमरा वाले स्मार्टफोन में से एक है। जिसमे पीछे की तरफ 5 कैमरा लगे है, जो कुल मिला कर 60MP के होते है। यह फोन 2019 में पहली बार लॉन्च हुआ था और अब इसका 2024 में अपग्रेड वर्सन आने वाला है।

अभी यह मोबाइल अमेज़न वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहा इसकी कीमत 30 हजार रुपये के आसपास रहती है। Nokia 9 PureView मोबाइल 5.99-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। सुरक्षा के लिए डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास लगा है।

यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 6GB रैम के साथ आता है। ये मोबाइल एंड्रॉइड 12 पर चलता है और यह 3320mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी द्वारा संचालित है।

साथ इस फोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आधारित वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट भी मिलता है। फोन का पुराना वर्सन अपनी बिक्री में कुछ खास परिणाम नहीं दे पाया था। लेकिन अब 2024 में आने वाले नए वर्सन में ज्यादा बिक्री देखने मिल सकती है।

Nokia 9 Pureview Specification और जानकारी

जैसा की हमने बताया Nokia 9 फोन में बड़ी स्क्रीन अच्छी सुरक्षा के साथ मिलती है। प्रोसेसर बेस्ट और 6GB की रैम सुविधा है, इसमें स्टोरेज 128GB है। बैटरी अभी के हिसाब से कुछ खास नहीं दी, पर फिर भी इससे काम चलाया जा सकता है।

कैमरा की बात करे तो नोकिया 9 प्योरव्यू में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही 12-मेगापिक्सेल के 4 अन्य कैमरा का सेट है और रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में f/1.82 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

Nokia 9 Pureview Price In India

अगर यह फोन खरीदने में आप रूचि रखते है, तो अभी ये अमेज़न पर मिल जाता है। जहा इसकी कीमत 30,000 हजार के आसपास देखने मिलती है।

हमारी राय में देखा जाये तो इतने ज्यादा पैसे देकर अभी के लिए यह फोन खरीदना कोई बेहतरीन डील नहीं है। इससे भी कम बजट में अभी ज्यादा अच्छे स्मार्टफोन मिल रहे है। तो आपको यह फोन छोड़ कर उन बेहतरीन स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोचना चाहिए।

हमें आशा है की यहाँ दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Comment